खामियों का भी करें आत्मावलोकन : भूषण
गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन किया गयाl गुरु ब्रह्मानन्द कन्या महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की ओर से संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास में अंग्रेजी भाषा की भूमिका विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरु नानक
खालसा कॉलेज, करनाल के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ देवी भूषण ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा है तथा प्रभावशाली संचार का एक सशक्त माध्यम है। साथ ही यदि हम अपनी
भाषा के अतिरिक्त एक अन्य वैश्विक भाषा का ज्ञान रखते हैं तो यह स्वाभाविक रूप से हमारे आत्मविश्वास को बढ़ता है और आत्मविश्वास से हमारा व्यक्तित्व प्रभावी बनता है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से संवादात्मक शैली में व्यक्तित्व निर्माण पर बोलते हुए कहा कि हमें अपनी खूबियों के साथ- साथ अपनी खामियों का भी आत्म- अवलोकन करना चाहिए ताकि हम अपनी कमियों को दूर करके अपने व्यक्तित्व को और अधिक निखार सकें तथा जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। प्राचार्या डॉ ज्ञानी देवी ने अतिथि का धन्यवाद किया और उन्हें इको फ्रेंडली फूलदान देकर सम्मानित किया। समस्त कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ पिंकी कादियान ने किया। इस मौके पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।