गांव की समस्याओं का मिलकर करेंगे समाधानः ज्ञानी देवी
राष्ट्रीय सेवा योजनाजगमार्ग न्यूजनीलोखेड़ी। गुरु ब्रह्मानन्द कन्या महाविद्यालय, अन्जनथली में एन एस एस द्वारा गोद लिए गांव ख्वाजा अहमदपुर के सरपंच व अन्य सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ प्राचार्या कक्ष में बैठक हुई। इसके बाद गाँव के सरपंच ने ख्वाजा अहमदपुर की विभिन्न समस्याओं पर छात्राओं के सामने व्याख्यान भी दिया। उन्होंने गाँव की स्वच्छता, सौर ऊर्जा, जलसंरक्षण, महिला-स्वास्थ्य, विवाह में फिजूलखर्ची, फोन का दुरुपयोग,
गलत जीवनशैली इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की। गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय एन एस एस टीम की खूवाज अहमदपुर के सरपंच ने सराहना की कि गांव में कैंप लगा कर समय समय पर गांव को विकसित बनाने के लिए सुझाव देते रहते है। प्राचार्या डॉ ज्ञानी देवी ने सरपंच का धन्यवाद किया तथा गाँव की समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर प्रयास करने पर सहमति जताई। मौके पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।