बेटियों में नहीं है प्रतिभा की कमी, जरूरत है बाहर निकालने कीः डॉ. ज्ञानी देवी
गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय अंजनथली में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ ज्ञानी देवी।
नीलोखेड़ी गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय अंजनथली में प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानी देवी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 60 छात्राओं ने अत्यंत उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं की ए, बी, सी, डी, टीम बनाई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सी टीम प्रथम रही और बी टीम द्वितीय रही। प्राचार्य डॉ ज्ञानी देवी ने छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर प्रतियोगिता से न सिर्फ हमारी प्रतिभा निखरती है बल्कि हमें कुछ नया सीखने का मौका भी मिलता है। इसलिए छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में अवश्य भागीदारी करनी चाहिए। समस्त कार्यक्रम का संयोजन व संचालन एनएसएस अधिकारी डॉक्टर उषा रानी वह सहायक प्रोफेसर डॉक्टर सुलोचना ने किया।